“कला-मंथन” राष्ट्रीय कलाकार शिविर का समापन

फोदोंग, सिक्किम 25 मई । कला-मंथन राष्ट्रीय कलाकार शिविर के द्वितीय संस्करण का दिनांक 23.05.2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोदोंग, जिला-मंगन (सिक्किम) में भव्य समापन। वन, पर्यावरण, भूगर्भ विज्ञान, विज्ञान एंव प्रौझोगिकी मंत्री श्री करमा लोदे भूटिया ने इस समापन अवसर वर्ष 2022 के लिए प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला को “बहन संतोष स्मृति कलाचर्चा सृजन पुरस्कार” से सम्मानित किया। साथ ही इस कला शिविर के सभी प्रतिभागियों को भी किया सम्मानित। विदित हो कि कला गतिविधियों के लिए समर्पित संस्था “कला चर्चा ट्रस्ट” द्वारा राष्ट्रीय आवासीय कलाकार शिविर कला-मंथन का द्वितीय संस्करण भव्य समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोदोंग, जिला-मंगन (सिक्किम) में किया गया। दिनांक 19 से 23 मई 2023 तक आयोजित इस कलाकार शिविर में अतिथि कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों एवं जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। उत्तर सिक्किम जिला अंर्तगत फोदोंग के लिए यह एक बहुत विशेष अवसर रहा जब यहां पर विविध विधाओं के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।

मुख्य अतिथि श्री करमा लोदे भूटिया

इस पाँच दिवसीय कलाकार शिविर के समापन अवसर मुख्य अतिथि श्री करमा लोदे भूटिया (मंत्री, वन व पर्यावरण, खनन व भूगर्भ, विज्ञान व तकनीकी विभाग, सिक्किम सरकार), ने विशिष्ठ अतिथि श्री डेविड ग्येमसो लिंगडोंग लेपचा (ज्वाइंट डायरेक्टर, बीएसी कबी, जिला-मंगन, सिक्किम) व श्री करमा पिनसो भूटिया (जिला सदस्य, 05 रोंगोंग-तुमलांग ), विशेष अतिथि श्री सोनम नीमा भूटिया (अध्यक्ष, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) व श्रीमती चुकीला लेपचा वाईस प्रसिडेंट पंचायत और चन्द्रशेखर काले (वरिष्ठ कलाकार, उज्जैन, मध्य प्रदेश), श्री अजीत वर्मा (वरिष्ठ कलाकार, वडोदरा, गुजरात), एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती लीजोंम चोकी लेपचा (प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फोदोंग, उत्तर सिक्किम) व आगंतुक कलाकारों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थित में दीप प्रज्जवलन कर कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। मुख्य अतिथि ने इस अवसर सभी कलाकारों का अभिनंदन करते हुए इस कला कार्यशाला के आयोजन हेतु कलाचर्चा ट्रस्ट का आभार जताया। आपने सभी विद्यार्थियों को अपनी अभिरूचियों को पहचानने और उन्हे प्राथमिकता के साथ जीवन में उचित स्थान देने की बात कही। कला हमारे जीवन का सुख, समृद्धि का माध्यम होती है। इन कलाओं से हमारे इतिहास, वर्तमान और भविष्य की संरचना तैयार होती है। अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए आपने अपनी ललित कलाओं की रूचियों गायन वादन की कलाओं के अनुभव साझा किए।

विशिष्ठ अतिथि श्री डेविड ग्येमसो लिंगडोंग लेपचा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन हेतु कला चर्चा ट्रस्ट और समस्त आयोजक मंडल का साधुवाद दिया। फोदोंग में इसे अपनी तरह का पहला आयोजन बताया और प्रति वर्ष ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताई। सभी विद्यार्थियों को इन सभी कलाकारों से विविध विधाओं को सीखने का स्वर्णिम अवसर बताया। इस अवसर श्री ताराचंद शर्मा (संस्थापक एवं संयोजक, कला चर्चा ट्रस्ट) ने सभी आगंतुक कलाकारों का परिचय आगत अतिथियों से कराया एवं सभी की कलाकृतियों का अवलोकन करवाया। विद्यालय प्राचार्य ने सभी आगंतुक अतिथियों, कलाकारों का खादा भेंट कर अभिनंदन किया और विद्यालय को इस महत्वाकांक्षी आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई देते हुए इसका भरपूर लाभ लेने का विद्यार्थियों में आवाहन किया और समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।

कार्यशाला एवं शिविर संयोजक श्री ताशी तोपदेन भूटिया ने बताया कि कलाचर्चा ट्रस्ट द्वारा सिक्किम में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से मुख्यधारा से जुडे समकालीन कलाकार यहां अपनी भागीदीरी कर रहे है। कलाचर्चा ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य एक सेतु बनना है जिसके माध्यम से समकालीन कला प्रयोगों को आपस में साझा किया जा सके और सिक्किम की समृद्ध कला परम्पराओं को मुख्यधारा से जोडा जाए।

इस पांच दिवसीय कला भ्रमण एवं आवासीय कलाकार कार्यशाला शिविर में भाग लेने वाले कलाकार है:-

  • श्री अजीत वर्मा (वरिष्ठ कलाकार, वडोदरा, गुजरात),
  • श्री चन्द्रशेखर काले (वरिष्ठ कलाकार, उज्जैन, मध्य प्रदेश)
  • प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, (बनस्थली विद्यापीठ, टोंक राजस्थान)
  • श्रीमती भावना सक्सेना ( पारंपरिक फड एव आधुनिक कलाकार,, जयपुर, राजस्थान)
  • श्रीमती अन्जू शर्मा (पारंपरिक कलाकार, जयपुर, राजस्थान)
  • श्रीमती भारती काले (वरिष्ठ कलाकार, उज्जैन, मध्य प्रदेश)
  • श्रीमती लिलि खोरनिया (वरिष्ठ कलाकार, वडोदरा, गुजरात)
  • सुश्री पीनल पांचाल (प्रयोगवादी आधुनिक कलाकार, वडोदरा, गुजरात)
  • श्रीमती ललिता वर्मा (वरिष्ठ कलाकार वडोदरा, गुजरात)
  • सुश्री नेहल पांचाल (आधुनिक कलाकार वडोदरा, गुजरात)
  • श्री ताराचंद शर्मा (प्रयोगवादी कलाकार वडोदरा, गुजरात)
  • श्री कुशांग सुब्बा (कलाकार फोदोंग, सिक्किम) एवं 
  • श्री ताशी तोपदेन भूटिया (कलाकार फोदोंग, सिक्किम)

इस अवसर पर कलाचर्चा ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष दिया जानेवाला संतोष स्मृति सृजन सम्मान मुख्य अतिथि कर्मा लोदे भूटिया (मंत्री, वन, पर्यावरण, भूगर्भ, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग, सिक्किम सरकार) द्वारा प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार बहन संतोष की स्मृति में डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी आईएएस, की ओर से कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु कलाचर्चा द्वारा नामित कलाकार को दिया जाता है। पुरस्कार स्वरूप कलाकार को शॉल, श्रीफल, प्रमाण-पत्र और इक्कीस हजार रूपये की नकद राशि भेंट की गई। यह चतुर्थ संतोष स्मृति सृजन सम्मान था। इससे पहले यह सम्मान 2019 के लिए वडोदरा से वरिष्ठ कलाकार श्री अजीत वर्मा को, 2020 के लिए जयपुर से वरिष्ठ कैलीग्राफी कलाकार श्री हरिशंकर बालोठिया को, और वर्ष 2021 के लिए वरिष्ठ पारंपरिक लघुचित्रणकला के कलाकार श्री वीर नारायण आर्य को दिया गया है।

-ताशी तोपदेन भूटिया

कार्यशाला एवं शिविर संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *