इन आर्ट वर्ल्ड (IAW) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला-कार्यशाला का भव्य उद्घाटन

  • आयोजन के तहत 3,4,5 फरवरी 2023 को वाराणसी में दुनिया भर से चित्रकार जुटे हैं l
  • इस कार्यशाला में वाटर कलर एवं एक्रेलिक कलर माध्यम में कलाकारों द्वारा कलाकृतियां रची जाएँगी l देश-विदेश से लगभग 200 से ज्यादा कलाकार यहाँ उपस्थित हैं l

वाराणसी, 2 फरवरी 2023 l वाराणसी को देश की धार्मिक-सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है l संगीत, साहित्य और कला की दुनिया में यह शहर अपनी विशेष पहचान रखता है l किन्तु बात अगर ललित-कला से जुड़े आयोजनों की आती है तो ऐसा कुछ विशेष यहाँ देखने को नहीं मिलता है l देखा जाए तो बिनाले या आर्ट फेयर जैसे आयोजनों से यह शहर अभी तक अछूता ही रहा है l अब इसकी वजह जो भी हो, किन्तु हाल के दिनों में यह देखा जा रहा था कि यहाँ रह रहे कुछ कलाकारों द्वारा इस जड़ता को तोड़ने का नियमित प्रयास किया जाने लगा है l कुछ इसी का परिणाम है कि इन उत्साही कलाकारों की पहल पर “इन आर्ट वर्ल्ड” जैसी संस्था अस्तित्व में आयी है l बहरहाल इसी संस्था की पहल का परिणाम है यह अंतर राष्ट्रीय कला आयोजन l जिसका भव्य उद्घाटन आज स्थानीय तुलसी घाट (ध्रुपद मेला/महोत्सव प्रांगण), वाराणसी में संपन्न हुआ l

आगामी 5 फरवरी 2023 तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा l आज के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संकट मोचन फाउंडेशन के महंत विशंभर नाथ नाथ मिश्र जी, अंतरराष्ट्रीय घाट वर्क विश्वविद्यालय के संस्थापक विख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. विजय नाथ मिश्रा, पदम श्री राजेश्वर आचार्य जी, वेद प्रकाश मिश्रा एवं प्रो. श्री प्रकाश शुक्ला, भोजपुरी अध्ययन केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बांग्लादेश से कौसर हुसैन, दक्षिण कोरिया से मीरान कीम, नेपाल से अनीता भाटइ, दुबई से आए अतुल पांसे, शालिनी भारती, हिना भट्ट ने अपने विचार व्यक्त किये, एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनायें दीं l

लखनऊ से पहुंचे कत्थक कलाकार राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गणेश वंदना एवं बंदिश को कत्थक नृत्य के जरिये प्रस्तुत किया l एवं निहारिका जी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के दुनिया भर से चित्रकार एवं कला पारखी उपस्थित होने वाले हैं l बनारस में यह अपने तरह का चित्रकला के क्षेत्र में बिल्कुल अलग एवं भव्य आयोजन साबित होने वाला है l इस कार्यशाला में वाटर कलर एवं एक्रेलिक कलर के द्वारा लैंडस्केप पोट्रेट, रियलिस्टिक पेंटिंग, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट, कैरीकेचर, परफॉर्मेंस आर्ट, मूर्तिकला, लोक-कला एवं समस्त दृश्य कलाओं के विभिन्न बारीकियों को एक दूसरे से सीखते हुए सभी दृश्य कलाकार चित्र रचना करेंगे l इसमें भागीदारी के लिए देश-विदेश से लगभग 200 से ज्यादा कलाकार उपस्थित हुए हैं l

कार्यक्रम के संयोजक चित्रकार कौशलेश कुमार ने होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी l वहीँ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक चित्रकार अनिल शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं को सभी को बताया एवं प्रतिदिन के शेड्यूल को समझाया l

इस अवसर पर इंदौर से आए बृज मोहन आर्य, अजमेर से ममता देवड़ा, भागलपुर से विनोद शंकर पांडे, सुरेश कुमार नायर, सुरेश जागीर, पूजा राज, स्वरलीन सोनी, राहुल सिंह ‘बाबा’, अजय उपासनी, सुरेश सौरव, मानती शर्मा, साईं राम, कृष्ण मोहन, देवजानी घोष, सत्यम श्री, शैलजा केडिया, प्रवीण, नरेश, सुबोध, राहुल विश्वकर्मा, तिथि करमाकर समेत अनेक कलाकार उपस्थित रहे l आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम का समापन डॉक्टर शारदा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *