अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर “विजुअल कॉन्फ्लुएंस” प्रदर्शनी का आयोजन

वाराणसी, 19 मई 2023। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक:-18 मई को वाराणसी के इशी गैलरी में देश के विभिन्न प्रांतों के केंद्रीय विद्यालय संगठन के 15 कला शिक्षकों की एक समूह कला प्रदर्शनी “विजुअल कॉन्फ्लुएंस” आयोजित हुयी। यह प्रदर्शनी 22 मई तक चलेगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से कला-प्रेमियों को कला शिक्षकों के अनोखे अनुभव और प्रेरणा का सामजस्य एक स्थान पर देखने को मिला। जहाँ हर कलाकार अपने अनूठे शैली और तकनीक को दर्शाते हुए भिन्न भिन्न शैलियों में अपने कला कौशल को स्वतंत्र रूप से प्रदर्शित करने में सफल रहे।

सांय 6:00 बजे केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग के आयुक्त महोदय डॉ अजय कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में अन्य विशिष्ट अतिथिगण के.वि. बी.एच.यू., वाराणसी के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह , श्री बैरिस्टर पांडेय, के.वि. 39 जी.टी.सी., वाराणसी, प्राचार्य -डी.डी.पाठक, डी. एल. डब्लू.,वाराणसी, श्रीमती विनीता सिंह, उपप्राचार्य, के. वि.बी. एच.यू.,वाराणसी, श्री श्रीधर पांडेय, के.वि. न.-4, वाराणसी, श्री मदन लाल, शिल्पकार एवं अन्य विशिष्ट कलाकार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, कला विमर्शक एवं समीक्षक तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन के अन्य गणमान्य जनों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कलाकारों को एवं उनकी कला को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी आगत अतिथियों का स्वागत कलाकारों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में कला शिक्षक कौशलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस क्रम में उन्होंने कला विषयक कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने विस्तार से यह भी जानकारी दी कि कलाकारों ने आर्ट वर्कशॉप और आउटडोर एक्टिविटीज़ का भी आयोजन करने की योजना बनाई है। खुले मैदान में कलाकारों द्वारा आर्ट परफॉर्मेंस की व्यवस्था की गई है जो जनता के साथ बातचीत और इंटरैक्शन के लिए बनाई गई है।

इस कार्यक्रम में जिन कला शिक्षकों एवं कलाकारों ने भागीदारी निभाई, वे हैं अजय मिश्रा, टोंक, अजय कुमार, सिलीगुड़ी, अशोक वर्मा, भोपाल, अविनाश कौर, इंदौर, जया लालगे , इंदौर, कौशलेश कुमार, वाराणसी, नेहा चौहान, धार, पंकज शर्मा, वाराणसी, पूजा राज, नयी दिल्ली, राजीव गुप्ता, ग्वालियर, रौनक राय, करेरा (मध्य प्रदेश), साजित मिंज, रांची, संदीप कर, सिंग्तम (सिक्किम), शांति कुमार तिर्की, अंबिकापुर, सौमेंद्र सरकार, कोलकाता।

– कौशलेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *