कबाड़ से जुगाड।

  • आखिर 35 दिन की मेहनत अब जाकर रंग लाई है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट्स के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा निष्प्रयोज्य सामग्री से बनाई गई ‘‘विश्वविद्यालय गजानन’’ की प्रतिमा का लोकार्पण आज दिनाँकः 01 मई, 2022, दिन- रविवार को माननीय विधानसभा अध्यक्ष, श्री सतीश महाना, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, डॉ0 वन्दना पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया।

माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने छात्रों के इस कार्य को देखकर उनकी सराहना की, साथ ही कुलपति जी ‘विश्वविद्यालय गजानन’ की प्रतिमा को देखकर सबकी प्रशंसा की। माननीय अध्यक्ष जी द्वारा ‘विश्वविद्यालय गजानन’ की टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

यह प्रतिमा कैंपस में आकर्षण का केंद्र बन गयी है। कहा जाता है अगर कोई व्यक्ति किसी काम को कड़ी मेहनत और लगन से करता है, तो उसे सफलता जरूर मिलती है. इस बात को सही साबित कर दिखाया। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स मूर्तिकला विभाग के शिक्षक श्री अजय कुमार और उनके छात्रों अंकित प्रजापति, अनुराग मौर्य, धनंजय द्वारा कबाड़ से इसे बनाया गया। हाथी को कमरे के रूप में बनाया गया है। इन छात्रों ने विवि कैंपस में पड़ी कबाड़ वाली कुर्सियों, लोहे की कढ़ाई, कार के पार्ट्स, लोहे की चादर समेत अन्य बेकार सामान को इस्तेमाल करके इस आकृति को विशाल स्वरूप दिया है । जिसकी ऊंचाई 16 फीट, 6 फीट चौड़ी और 10 फीट आकार है। यह प्रतिमा पूरे कैंपस में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इसमें एक साथ 10 लोग बैठ सकते हैं, छात्रों ने इस प्रतिमा पर वक्रतुंड महाकाय श्लोक को भी अंकित किया है। पूरी प्रतिमा में सूंड को बेहद खूबसूरत आकार दिया गया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं फाईन आर्ट्स के शिक्षक गण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *