“चित्रकार सुधीर पटवर्धन की एकल प्रदर्शनी और मोनोग्राफ का लोकार्पण”

मुंबई, 25 मार्च 2025 I प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार श्री सुधीर पटवर्धन की नवीनतम प्रदर्शनी “Cities: Built, Broken” का उद्घाटन आज मुंबई में जहांगीर आर्ट गैलरी , मुंबई में किया गया। इस विशेष अवसर पर, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा ‘टैगोर सीरीज मोनोग्राफ’ के अंतर्गत श्री सुधीर पटवर्धन पर प्रकाशित मोनोग्राफ का लोकार्पण वरिष्ठ मराठी कवि व कला समीक्षक प्रोफेसर वसंत दहाके के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मोनोग्राफ के लेखक प्रसिद्ध कवि और लेखक श्री कुमार अनुपम हैं। यह मोनोग्राफ हार्डकवर और पेपरबैक दोनों ही रूपों में प्रकाशित की गई है।

Ashok Bhowmick with Sudhir Patwardhan

लोकार्पण समारोह में श्री सुधीर पटवर्धन वरिष्ठ समकालीन भारतीय चित्रकार, टैगोर कला केन्द्र, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल से वरिष्ठ चित्रकार, लेखक एवं कला समीक्षक श्री अशोक भौमिक और मुंबई शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री अशोक भौमिक ने कहा कि “रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का यह संकल्प है कि समकालीन भारतीय कला के महत्वपूर्ण कलाकारों को हिंदी भाषी समाज से उनकी ही भाषा में जोड़ा जाए, ताकि वे दृश्य कला और उसमें हो रहे प्रयोगों को बेहतर ढंग से समझ और आत्मसात कर सकें।” श्री सुधीर पटवर्धन पर प्रकाशित यह मोनोग्राफ़ इसी दृष्टि का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि इसी कड़ी में रबीन्द्रनाथ टैगोर, ए रामाचंद्रन, बीरेश्वर भट्टाचार्य, अफ़ज़ल, नैनसुख आदि पर मोनोग्राफ़ का लोकार्पण किया जा चुका है। जो आईसेक्ट प्रकाशन और अमेज़न के वेब पेज पर उपलब्ध है।

सुधीर पटवर्धन, जो शहरी जीवन और सामाजिक यथार्थवाद को अपने चित्रों में दर्शाने के लिए जाने जाते हैं, इस प्रदर्शनी में अपनी नवीनतम कृतियाँ प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रदर्शनी 25 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और कला प्रेमियों, समीक्षकों और आम जनता को इस अनूठी प्रदर्शनी में आमंत्रित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *