वाराणसी, 22 मई l केंद्रीय विद्यालय संगठन के 7 संभागों के 15 कला शिक्षकों की दिनांक 18 मई 2023 से चल रही सामूहिक कला प्रदर्शनी “विजुअल कॉन्फ्लुएंस” का आज पांचवा एवं अंतिम दिन था l इस तरह से इस भव्य प्रदर्शनी का आज समापन हो गया l इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे डॉ. सुभाष यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश l डॉ. यादव ने कहा कि समकालीनता एवं तकनीक कला-प्रकृति में सभी कलर एवं भाव का दात्री है l वहीँ विशिष्टअतिथि वरिष्ठ कलाकार श्री प्रेमचंद्र विश्वकर्मा ने कला के विस्तार पर विशेष चर्चा की l
इस प्रदर्शनी में जिन कला शिक्षकों एवं कलाकारों ने भागीदारी निभाई, वे हैं अजय मिश्रा- टोंक, अजय कुमार-सिलीगुड़ी, अशोक वर्मा-भोपाल, अविनाश कौर- इंदौर, जया लालगे -इंदौर, कौशलेश कुमार- वाराणसी, नेहा चौहान- धार, पंकज शर्मा-वाराणसी, पूजा राज -नयी दिल्ली, राजीव गुप्ता-ग्वालियर, रौनक राय- करेरा (मध्य प्रदेश), साजित मिंज- रांची, संदीप कर-सिंग्तम (सिक्किम), शांति कुमार तिर्की-अंबिकापुर, सौमेंद्र सरकार-कोलकाता l
विदित हो कि “विजुअल कॉन्फ्लुएंस” शीर्षक इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 18 मई 2023 को केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग के आयुक्त डॉ अजय कुमार मिश्र का कर कमलों से संपन्न हुआ था l
आज के इस समापन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों, कला प्रेमियों और बौद्धिक जगत के कई गणमान्य जनों की उपस्थिति रही l जिन स्थानीय समकालीन कलाकारों की आज उपस्थिति रही, वे हैं अनिल शर्मा, डॉ सुनील विश्वकर्मा, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, रामकृष्ण वर्मा, मानती शर्मा, मोनिका भारती, मोनालिसा सिंह, साहिब राम टूडू, विजेंद्र महली, पद्मिनी, अंजली राय, डॉ. वर्षा सिंह, हरि दर्शन, सुनंदिनी, करिश्मा पांडे, प्रज्ञा, आकांक्षा गुप्ता व प्रवीण l
–कौशलेश कुमार