अमूर्तन की गुत्थी और विवेक निम्बोलकर।

 

अमूर्त या अरूप चित्रों को देखते हुए आम दर्शकों की एक सामान्य प्रतिक्रिया रहती है कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि ऐसा उन सुधि दर्शकों के साथ नहीं होता है जो नियमित तौर पर कला प्रदर्शनियों में जाते रहते हैं, साथ ही कलाकारों से उनका नियमित संवाद बना रहता है। इस अमूर्त या अरूप की गुत्थी को समझाने में राजकमल चौधरी का लिखा हमारे लिए मददगार हो सकता है- अरूप-चित्र किसी भी देश, काल, परिस्थिति की सीमा से मुक्त-विमुक्त है। ये चित्र विषय मुक्त हैं। अरूपवादी चित्रकार बाह्य जगत की सारी सीमाओं को, यथार्थों को, वस्तुओं और दृश्यों को भूलकर अपनी आत्मा, अपने अवचेतन, अपने अस्तित्व में प्रवेश करता है, और तब एक नये रूप, नये अस्तित्व को अपने अरूप-चित्र में प्रस्तुत करता है। लेकिन इतनी बातों के बावजूद लोग पऊछते हैं कि अरूपवादी चित्रों का अर्थ क्या है- और अगर कोई अर्थ नहीं है, तो ‘डेकोरेटिव डिजाइन’ और ‘एब्स्ट्रेक्ट डिजाइन’ में फर्क क्या है? यह तय है कि अरूपवादी चित्रों की कोई वस्तुगत और विषयगत व्याख्या नहीं की जा सकती है- लेकिन. यह मात्र डेकोरेटिव डिजाइन नहीं है, कलाकृति है, यह समझने के लिए और कला के इतिहास और कला की वर्तमान शैलियों का विस्तृत अध्ययन करना आवश्यक है। अगर, विज्ञान के जटिल सिद्धांतों और उसकी वर्तमान उपलब्धियों को समझने के लिए शास्त्रीय ढंग से विज्ञान का अध्ययन करना आवश्यक है, अनिवार्य है- तो फिर ऐसा क्यों मान लेते हैं कि कलाकृतियों को समझने के लिए किसी शिक्षा और ज्ञान की आवश्यकता नहीं है ? अगर रेडियो-सेट विज्ञान नहीं है, रेडियो-सेट के बनाये जाने का सिद्धान्त -सूत्र ही विज्ञान है; तो कलाकृति भी कला नहीं है, कलाकृति के जन्म के पीछे छिपी हुई कलाकार की मान्यताएं और उपलब्धियां ही कला हैं- और, कलाकृति को समझने के लिए उन मान्यताओं और उपलब्धियों को समझना आवश्यक है।

उपरोक्त पंक्तियां पर्याप्त हैं यह बताने के लिए कि अमूर्त कलाकृतियों की रचना के पीछे कलाकार का भाव, दृष्टि व प्रयोजन क्या रहता है। इन बातों को ध्यान में रखकर जब हम युवा कलाकार विवेक निम्बोलकर की कृतियों के सामने होते हैं तो हमें इस रचनाकार की रचनाओं का भरपूर आनंद मिल पाता है। अपने देश की कला में आकृति के प्रति दिखने वाले आकर्षण की एक बड़ी वजह यह भी मानी जाती है कि हमारे यहां मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों तथा राजा-रजवाड़ों के द्वारा लंबे समय तक कला को संरक्षण दिया जाता रहा है। कतिपय कारणों से हमारे लोकजीवन में भी कथाओं के वर्णन के लिए चित्रों का सहारा लिया जाता रहा है। इसकी एक सुखद परिणति तो यह है कि एकतरफ तो अपने देश में विभिन्न लोककला शैलियों का विकास होता रहा। वहीं ग्रंथों व पुस्तकों को सुसज्जित करने के प्रयासों ने लघुचित्र शैलियों का विकास किया। अब इसमें एक बड़ा बदलाव तब आता है जब 20 वीं सदी का कलाकार इन संरक्षणों से मुक्त हो पाया। इस संरक्षण के अभाव ने हालांकि कलाकारों के समक्ष जीवन-यापन की नयी चुनौतियां भी पैदा कीं, लेकिन इसका एक सुखद पहलू यह सामने आया कि अब कलाकार विषयों और शैली के चयन को लेकर पहले से कहीं अधिक स्वतंत्र हो गया। वैसे यह तो किसी दावे से नहीं कहा जा सकता है कि अपने यहां चित्रकला में अमूर्तन का चलन किन कारणों या प्रभावों से हो पाया। लेकिन यह सच तो है ही कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की कला में अमूर्तन को कुछ खास तवज्जो मिलती दिखती है। बताते चलें कि विवेक भी उस अभिनव कला महाविद्यालय, पुणे के छात्र रह चुके हैं। जहां से निकले कई कलाकारों ने अमूर्त-चित्रण के क्षेत्र में अपना खास मुकाम हासिल किया है। जिनमें से एक हैं हमारे मित्र कलाकार उत्तम चापटे भी। वैसे सिर्फ महाराष्ट़ के अमूर्त कलाकारों की बात करें तो यह सूची काफी लंबी है, उसी तरह मध्यप्रदेश से भी युसुफ भाई, सीरज सक्सेना, अखिलेश समेत अनेक नाम हमारे जेहन में उभरते हैं।

ऐसे में पुणे के किसी युवा का अमूर्तन में अपनी अलग पहचान बना पाने को मैं कुछ खास उपलब्धि के तौर पर ही देखता हूं। वैसे पहली बार विवेक के चित्रों को देखने का मौका मुझे पिछले दिनों भोपाल में आयोजित विश्व रंग प्रदर्शनी में देखने को मिला था। इसके बाद इस कलाकार के अन्य कामों को देखने की जिज्ञासा ने सोशल मीडिया पर कुछ विस्तार से इनकी कृतियों को देखने को प्रेरित किया। मेरा मानना है कि अमूर्त में दुहराव का खतरा कुछ ज्यादा ही रहता है। खासकर रंग संयोजन व टेक्सचर आदि को लेकर, लेकिन यहां विवेक इन समस्याओं से जिस तरह से पार पाते हुए दिखते हैं। उससे स्पष्ट होता है कि इनकी कला अपेक्षित परिपक्वता से संतृप्त हो चुकी है। विवेक की कृतियों में ऐसा कुछ नहीं है जो हमारे परिवेश से बिलकुल बहार का हो, किन्तु उसे जिस तरह से संयोजित किया गया है वह एक अलग संसार का आभास तो देता ही है। बहरहाल इस युवा कलाकार को अपनी आगामी प्रदर्शनी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

– सुमन कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *