संपर्क

अब जब आलेखन का वेबसाइट aalekhan.in आपके सामने है, मित्रों, शुभचिंतकों, कलाविदों, कलाकारों और कलाप्रेमियों से अपेक्षा है कि आप सबों का सहयोग हमें अवश्य मिलेगा। एक कलाकार के नाते लम्बे अर्से से कला विषय पर पूर्णतः हिंदी में किसी वेबसाइट के नहीं होने की कमी महसूस करता रहा। अब हमारी कोशिश है कि कला विषयक विभिन्न पहलुओं पर सार्थक और बेबाक चर्चा इस मंच पर हो सके । लेकिन यह सब तब तक संभव नहीं है जब तक आप महानुभावों का पूर्ण सहयोग हमें न मिले । इतना ही नहीं हमारा निवेदन यह भी होगा कि किसी तरह की सलाह या सुझाव बेहिचक हम तक पहुंचाएं । हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपकी बातों का यथासंभव अनुशरण किया जा सके । साथ ही अपनी बात या आलेख हम तक पहुँचाने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें,अथवा दिए गए ईमेल पर भेजें । आभार सहित धन्यवाद ..

singhh63@gmail.com